Sunday, December 30, 2018

डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालों: आज आपकी डेडलाइन है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालों: आज आपकी
डेडलाईन हैं ।


लाल घेरे में ईएमवी चिप
अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में सामने की ओर बाईं तरफ़
मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नज़र आने वाला चिप नहीं लगा है।
तो 31 दिसंबर2018 के बाद आपका कार्ड मान्य नहीं रहेगा.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल 2015 में देश के सभी बैंकों को
सितंबर से सिर्फ़ ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड मुहैया करवाने को कहा था ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.
ईएमवी वाले कार्ड पहले के उन कार्यों से ज़्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें
पीछे की ओर लगी काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप या चुंबकीय पट्टी लगी होती थी.
 इस चुंबकीय पट्टी में खाते से जुड़ी जानकारी स्टोर होती थी.
जब मशीन वगैराह में कार्ड डाला जाता ,
इसी चुंबकीय पट्टी में
मौजूद जानकारी को प्रोसस करके लेनदेन किया जाता है.

अगर आपके पास अभी भी बिना चिप वाला पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ही कार्ड है तो आप इसे बैंक जाकर बदलवा सकते हैं.
इसके लिए ग्राहकों को अपनी पासबुक लेकर बैंक जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. इसके बाद वे नया और सुरक्षित कार्ड ले सकते .
जो लोग इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैंवे ऑनलाइन भी नए
कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, बहुत से बैंकों ने एसएमएसईमेल और काल के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित किया था तो कुछ ने अपने स्तर पर ही ग्राहकों के पते पर नए कार्ड भेज दिए थे.


No comments:

Post a Comment