Sunday, December 30, 2018

डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालों: आज आपकी डेडलाइन है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालों: आज आपकी
डेडलाईन हैं ।


लाल घेरे में ईएमवी चिप
अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में सामने की ओर बाईं तरफ़
मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नज़र आने वाला चिप नहीं लगा है।
तो 31 दिसंबर2018 के बाद आपका कार्ड मान्य नहीं रहेगा.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल 2015 में देश के सभी बैंकों को
सितंबर से सिर्फ़ ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड मुहैया करवाने को कहा था ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.
ईएमवी वाले कार्ड पहले के उन कार्यों से ज़्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें
पीछे की ओर लगी काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप या चुंबकीय पट्टी लगी होती थी.
 इस चुंबकीय पट्टी में खाते से जुड़ी जानकारी स्टोर होती थी.
जब मशीन वगैराह में कार्ड डाला जाता ,
इसी चुंबकीय पट्टी में
मौजूद जानकारी को प्रोसस करके लेनदेन किया जाता है.

अगर आपके पास अभी भी बिना चिप वाला पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ही कार्ड है तो आप इसे बैंक जाकर बदलवा सकते हैं.
इसके लिए ग्राहकों को अपनी पासबुक लेकर बैंक जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. इसके बाद वे नया और सुरक्षित कार्ड ले सकते .
जो लोग इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैंवे ऑनलाइन भी नए
कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, बहुत से बैंकों ने एसएमएसईमेल और काल के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित किया था तो कुछ ने अपने स्तर पर ही ग्राहकों के पते पर नए कार्ड भेज दिए थे.


Bigg Boss 12 की WINNER बनीं दीपिका, श्रीसंत रनर अप


Bigg Boss 12 की WINNER बनीं  दीपिका, श्रीसंत रनर अप.


     रविवार रात बिग बॉस सीज़न 12 का साढ़े 3 महीने का
सफ़र पूरा हो गया और रंगारंग कार्यक्रम के बीच टीवी की बहू
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को होस्ट सलमान ख़ान ने इस सीज़न का विनर घोषित किया ईनाम के तौर पर दीपिका को 50 लाख रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी गयी।
बिग बॉस का 15 हफ़्तों यानि 105 दिनों का सफ़र तय करने के बाद ग्रैंड फिनाल में श्रीसंत दीपिका कक्कड़ दीपक ठाकुर
करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी टॉप 5 में आयेकड़े मुकाबले के बाद दर्शकों ने दीपिका को विनर चुना।

      पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत दूसरे स्थान पर रहे। टॉप 3 में आये दीपक ठाकुर ने बज़र राउंड के दौरान 20 लाख रुपये लेकर रेस से बाहर होने का रास्ता चुना।

     सीज़न 12 का आग़ाज़ 16 सितम्बर को हुआ था। इस बार बिग बॉस 12 की थीम एकल बनाम युगल थी, जो थोड़ेबहुत बदलाव के साथ पुरानी ही थीम की तरह थी। डबल ट्रवल वाली थीम को विचित्र जोड़ी नाम दिया गया कुछ कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में भेजा गया है तो कुछ को अकेले।
सेलेब्रिटीज़ में दीपिका कक्कड़ सृष्टि रोड करणवीर बोहरानेहा
पेंडसेएस श्रीसंत अनूप जलोटा और जसलीन मथारू शामिल थे।

तो कॉमनर्स में रोमिल चौधरीनिर्मल सिंहसौरभ पटेलशिवाशीष
मिश्रा, दीपक ठाकुरउर्वशी वाणी, सबा ख़ानसोमी ख़ान, रोशमी बणिक-कृति वर्मा शामिल थी।
वाइल्ड कार्ड एंट्री से मराठी बिग बॉस विजेता मेघा धड़ेरोहित
सुचती और सुरभि राणा शो का हिस्सा बनीं। इनमें सबसे पहले मेघा बेघर , उसके बाद रोहित और फिर सुरभि राणा। सुरभि अंतिम छह प्रतिभागियों में शामिल हुई थीं।